वाराणसी

मार्कण्डेय महादेव धाममें दर्शन को भक्तों की लगी कतार


चौबेपुर। कैथी गांव स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम में शुक्रवार को नव वर्ष के प्रारम्भ पर भक्तों ने गंगा नदी में डुबकी लगाकर धाम में दर्शन पूजन किया। इस दौरान मन्दिर के अंदर धाम में प्रात: भीड़ रहे। लोग कतार में लग कर दर्शन पूजन किया। नूतन वर्ष पर प्रात: भोर से ही भक्तों ने गंगा गोमती संगम तट पर डुबकी लगानी शुरू की इसके बाद मार्कण्डेय धाम में मत्था टेक कर नव वर्ष मंगलमय की कामना की।