- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और संसद के मौजूदा अध्यक्ष मोहम्मद नशीद पर हुए हमले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. खबरों के अनुसार गुरुवार शाम राजधानी माले में हुए धमाके में नशीद घायल हो गए. जयशंकर ने ट्वीट किया, ”स्पीकर मोहम्मद नशीद पर हुए हमले को लेकर चिंतित हूं. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. जानता हूं कि वह कभी नहीं डरेंगे.”
मालदीव में सत्तारूढ़ दल मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति नशीद के घर के बाहर हुए विस्फोट के पीछे की मंशा उनकी जान लेने की थी.एमडीपी के अध्यक्ष हुसैन लतीफ ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि यह ”स्पीकर नशीद को जान से मारने के लिए किया गया आतंकवादी हमला था.”