News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

लालू ने एक अणे मार्ग पर की नीतीश से मुलाकात, 30 मिनट तक की बातचीत


 पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अणे मार्ग यानी सीएम आवास पहुंचे। यहां दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक खास बातचीत हुई।

बता दें कि इससे पहले अक्सर सीएम नीतीश कुमार लालू यादव से मिलने राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास जाते रहे हैं। इस पर लालू यादव (Lalu Yadav) खुद सीएम आवास पहुंचे हैं, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा हो सकता है।

इससे पहले, बीते रविवार यानी 24 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिना पूर्व सूचना के लालू यादव से मिलने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए। उनकी इस सक्रियता ने आईएनडीआईए गठबंधन और सियासी गलियारों में में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज हो गई।

राबड़ी और तेजस्‍वी से हुई थी बातचीत

हालांकि, उस नीतीश कुमार को राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव नहीं मिल सके थे। उनकी मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से हुई थी।

लालू बेटे तेजप्रताप के साथ गए थे राजगीर

बताया गया कि लालू यादव अपने बेटे तेजप्रताप (Tej Pratap) के साथ राजगीर चले गए थे। इस वजह से नीतीश की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी थी। यहां थोड़ी देर रुकने के बाद नीतीश लौट गए।