News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

Asian Games Day 5 मुक्केबाज जैस्मिन की शानदार जीत 60 किग्रा में क्वार्टर फाइनल का कटाया टिकट


 एशियन गेम्‍स 2023 के पांचवें दिन की शुरुआत में भारतीय शूटर्स ने अपना जलवा दिखाया। 10 मीटर एयर पिस्टल टीम पुरुष स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता। अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने ये मेडल दिलाया।

वुशू में रोशिबिना देवी ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई और सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला।

बैडमिंटन में पीवी सिंधु और अश्मिता चालिहा ने आशान जीत दर्ज की। दिन की शुरुआत 6.30 बजे बैडमिंटन और ब्रिज एक्शन के साथ ही हुई। पीवी सिंधु ने मंगोलिया के खिलाफ मैच से शुरुआत की।

वहीं अब तक 5 गोल्ड मेडल समेत कुल 24 पदक अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही भारत एक बार फिर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। 

28 Sept 20231:28:00 PM

Asian Games, Squash Live: स्क्वैश में कंफर्म हुए पदक

भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने अंतिम पूल बी मैच में मलेशिया से 0-3 से हार के बावजूद कम से कम दो ब्रॉन्ज मेडल पक्के कर लिए। मलेशिया और भारत ने अपने पूल में टॉप दो स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

28 Sept 20231:27:59 PM

Asian Games, Squash Live: स्क्वैश में कंफर्म हुए पदक

भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने अंतिम पूल बी मैच में मलेशिया से 0-3 से हार के बावजूद कम से कम दो ब्रॉन्ज मेडल पक्के कर लिए। मलेशिया और भारत ने अपने पूल में टॉप दो स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

28 Sept 202312:44:26 PM

Asian Games, Boxing: क्वार्टरफाइनल में जैस्मीन ने बनाई जगह

बॉक्सिंग में जैस्मीन ने महिलाओं के 60 किलोग्राम मैच में सऊदी अरब की अशौर हदील गजवान के खिलाफ पहला राउंड आसानी से जीत दर्ज की। 57-60 किग्रा क्वार्टरफाइनल में जैस्मीन ने अपनी जगह बनाई।

जैस्मीन इतनी आक्रामक थी कि रेफरी को बीच में फाइट रोकनी पड़ी।

28 Sept 202311:33:53 AM

Asian Games 2023, Squash LIVE: स्क्वैश में मिली निराशा

भारत की तन्वी खन्ना मलेशिया की आइफा से हार गईं। वे 11-9, 1-11, 11-7, 11-13, 5-11 से हार गई। महिला टीम पूल मैच में भारत 0-2 से पीछे।

28 Sept 202311:30:26 AM

Asian Games, cricket, भारतीय टीम पहुंची हांगझोऊ

भारतीय क्रिकेट टीम रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में हांगझोऊ पहुंच गई। टीम का पहला मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा।

28 Sept 202311:08:12 AM

Asian Games 2023: Table tennis: पुरुष डबल्स में भारत की जीत

टेबल टेनिस के पुरुष डबल्स के 32 राउंड में मानुष और मानव ने मालदीव के मुंसिफ और शफान को 3-1 से हराया।

28 Sept 202311:08:11 AM

Asian Games 2023: Table tennis: पुरुष डबल्स में भारत की जीत

टेबल टेनिस के पुरुष डबल्स के 32 राउंड में मानुष और मानव ने मालदीव के मुंसिफ और शफान को 3-1 से हराया।

28 Sept 202311:01:05 AM

Asian Games, Anurag Thakur: एथलीट्स को करेंगे सम्मानित

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एशियाई खेलों में अपनी प्रतियोगिताएं खत्म कर चुके एथलीटों को सम्मानित करेंगे। इसमें शूटिंग, रोइंग और महिला क्रिकेट टीम समेत कई अन्य शामिल हैं।

28 Sept 202311:01:05 AM

Asian Games, Anurag Thakur: एथलीट्स को करेंगे सम्मानित

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एशियाई खेलों में अपनी प्रतियोगिताएं खत्म कर चुके एथलीटों को सम्मानित करेंगे। इसमें शूटिंग, रोइंग और महिला क्रिकेट टीम समेत कई अन्य शामिल हैं।

28 Sept 202310:21:52 AM

Asian Games, Squash: मलेशिया से भिड़ रहा भारत

भारतीय महिला टीम पूल मैच में मलेशिया से भिड़ रही है। जोशना चिनप्पा का सामना पहले मैच में सुब्रमण्यम शिवसांगारी से हो रहा है।

28 Sept 202310:19:48 AM

Asian Games, Table Tennis: मानिका बत्रा ने कटाया प्री-क्वार्टर का टिकट

मनिका बत्रा ने आगे बढ़ते हुए राउंड 32 में नेपाल की नबीता श्रेष्ठ पर 4-0 (11-5, 11-4, 11-3, 11-2) से आसान जीत दर्ज की। वह प्री-क्वार्टर में पहुंच गई हैं।

28 Sept 20239:56:32 AM

Asian Games LIVE, Swimming: फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

4×100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले फाइनल के लिए तनिष जॉर्ज, विशाल ग्रेवाल, आनंद अनिलकुमार शिलाजा और श्रीहरि नटराज ने क्वालीफाई कर लिया। भारतीय पुरुष 3:21.22 सेकेंड के समय के साथ हीट में पांचवां स्थान हासिल करने में सफल रहे।

28 Sept 20239:24:17 AM

Asian Games, Shooting: फाइनल में चूके सरबजोत

सरबजोत पोडियम फिनिश से चूक गए और फाइनल में वह चौथे स्थान पर रहा। वियतनाम, चीन और दक्षिण कोरिया गोल्ड मेडल की रेस में आगे बढ़ रहे हैं।

28 Sept 20239:20:31 AM

Asian Games 2023, 10 metre Air pistol: बाहर हुए अर्जुन सिंह

अर्जुन सिंह चीमा 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में बाहर हो गए। अनंत जीत सिंह नरूका और गनेमत सखोन स्कीट मिक्स्ड टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। वे क्वालिफिकेशन में 7वें स्थान पर रहे

28 Sept 20239:17:32 AM

Asian Games 2023, Swimming: बटरफ्लाई में वीरधवल

वीरधवल खाड़े स्विमिंग में पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई में 7वें स्थान पर रहे।

28 Sept 20239:14:11 AM

Asian Games 2023, Cycling: डेविड बेकहम हुए बाहर

पुरुषों की स्पर्धा में डेविड बेकहम को जापान के काइया ओटा ने हराया और अब वो क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए हैं।

28 Sept 20239:11:20 AM

Asian Games, Table Tennis 2023: मिक्स्ड डबल्स में मिली हार

भारत की श्रीजा अकुला और हरमीत देसाई एशियाई खेलों से बाहर हो गई हैं। थाईलैंड की फाकपूम सांगुआनसिन और ओरवान परानांग ने भारतीय जोड़ी को 0-3 (4-11, 6-11, 10-12) से हराया।

28 Sept 20238:45:42 AM

Asian Games, Badminton 2023: क्वार्टरफाइनल में भारत

महिला टीम राउंड ऑफ 16 मैच में भारत ने मंगोलिया को 3-0 से हराया। भारत अब क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है।

28 Sept 20238:04:51 AM

Asian Games, Shooting: भारत ने जीता गोल्ड मेडल

भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम पुरुष स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की झोली में यह जीत डाली है।

28 Sept 20237:49:57 AM

Asian Games, Shooting: गोल्ड मेडल की उम्मीद

अर्जुन, सरबजोत और शिवा की नजरे गोल्ड मेडल पर होंगी। अर्जुन ने लगातार तीन नाइन लगाकर सीरीज छह की शुरुआत की। हालांकि, वह टॉप 8 से बाहर हो गया। लेकिन टीम स्टैंडिंग में भारत आगे है।

28 Sept 20237:35:58 AM

Asian Games, Wushu 2023: रोशिबिना देवी ने दिलाई दिन की पहली सफलता

रोशिबिना को सिल्वर मेडल से संत रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हालांकि उन्होंने भारत को दिन का पहला मेडल दिलाया।

28 Sept 20237:30:47 AM

Asian Games, badminton live: अश्मिता चालिहा ने भी दर्ज की जीत

पीवी सिंधु के बाद अब अश्मिता चालिहा ने भी राउंड 16 इवेंट में दूसरे गेम में खेरलेन दरखानबातर को हराया। भारतीय ने 21-2, 21-3 से जीत हासिल की।

28 Sept 20237:09:24 AM

Asian Games 2023, Shooting Live: 10 मीटर एयर पिस्टल में खराब शुरुआत

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में भारतीय निशानेबाजों की खराब शुरुआत रही।

पहली सीरीज के बाद प्वाइंट्स-

अर्जुन: 97 (10)

सरबजोत: 95 (26)

शिव: 92 (46)

28 Sept 20237:05:50 AM

Asian Games, Badminton live: पीवी सिंधु की बड़ी जीत

पीवी सिंधु ने मंगोलिया की म्याग्मार्टसेरेन गणबातर को बिना आसानी से 21-2, 21-3 से हरा दिया है। सिंधु के लिए यह जीत काफी आसान रही।

28 Sept 20237:02:26 AM

Asian games, Golf 2023: गोल्फ टीम स्पर्धा

गोल्फ में भारत की अदिति अशोक, प्रणवी शरथ यूआरएस और अवनि प्रशांत ने टीम स्पर्धा में देश को पदक दिलाना की रेस में हैं।

28 Sept 20236:51:55 AM

Asian Games, Badminton Live: पीवी सिंधु ने की मैच की शुरुआत

मंगोलिया के खिलाफ भारतीय शटलर का मैच शुरू हो गया है। पीवी सिंधु  मंगोलिया की म्याग्मार्टसेरेन गणबातर के खिलाफ खेलने वाली पहली खिलाड़ी हैं।