Latest News नयी दिल्ली पंजाब

मालेरकोटला में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर खुलेंगे 5 मोहल्ला क्लीनिक, सीएम भगवंत मान करेंगे शुरुआत


 मालेरकोटला। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 15 अगस्त को मालेरकाेटला में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करेंगे। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर पहले चरण के दौरान 75 क्लीनिक खोले जाएंगे। इसी के तहत जिला मालेरकोटला में कुल 5 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इनमें एक अमरगढ़, एक अहमदगढ़ व तीन मालेरकोटला अर्बन में खुलेंगे।

घर के पास सेहत सुविधाएं देने के लिए क्लीनिक खोल रही सरकार

सिविल सर्जन डा. मुकेश चंद्र ने बताया कि पंजाब सरकार दिल्ली की तर्ज पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को घर के पास सेहत सुविधाएं देने के लिए क्लीनिक खोल रही है। बता दें कि, मुख्यमंत्री ने राज्य के गैर कार्यशील सेवा केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में तब्दील करने की सहमति दी है। इनमें डाक्टर का कमरा, रिसैपशन कम वेटिंग एरिया, फार्मेसी जैसी सुविधाओं सहित मरीजों व स्टाफ के लिए अलग से शौचालयों का इंतजाम होगा।