- मिजोरम के आइजोल में भूस्खलन से एक इमारत के गिरने से चार बच्चों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना शहर के उत्तर-पूर्व हिस्सू में बॉन्गकॉन पुलिस थाने के तहत आने वाले थुआम्पुई इलाके में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे घटी. पुलिस ने बताया कि बारिश के कारण हुए भूस्खलन में असम-शैली की वास्तुकला वाली एक इमारत गिर गयी, जिसमें एक परिवार के सात सदस्य रहते थे. घटना के वक्त परिवार के सात में से छह सदस्य घर में ही मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि तीन से 16 साल की बीच की उम्र के चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. परिवार के मुखिया लालबियाकजुआला (75) को मलबे में से सुरक्षित निकाला गया और एक अन्य सदस्य को भी बचा लिया गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया और मलबे में से शवों को निकाला. भूस्खलन की तेज आवाज सुनने के बाद एक अन्य इमारत में रह रहे तीन लोग किसी तरह बचकर भागे. आइजोल जिले के उपायुक्त डॉ लल्हरियात्जुआली राल्ते ने कहा, घटना रात करीब 10:30 बजे हुई. भारी बारिश के एक दिन के बाद लैंडस्लाइड से इमारत ढह गई.