- बेरूत: लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत में सीरिया (Syria) के राजदूत अब्देल करीम अली ने कहा कि लेबनानी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ न्यायिक शिकायत दर्ज की जाएगी, जिन्होंने सीरिया के राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए दूतावास जा रहे शरणार्थियों पर हमला (Lebanese Attacks On Syrian Refugees) किया.
लेबनान-सीरिया के बीच बढ़ी तल्खी
समाचार एजेंसी ने अब्देल करीम अली के हवाले से गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘हम चाहते हैं कि न्यायिक निकाय, सेना और राजनीतिक दल इस मामले को गंभीरता से लें क्योंकि यह लेबनान की छवि को खराब करता है. यह सीरिया और लेबनान के बीच संबंधों (Syria-Lebanon Refugees Conflict) को नुकसान पहुंचाता है.
सीरिया के राजदूत ने किया विरोध
सीरिया के राजदूत ने आगे कहा कि सीरिया ने विस्थापितों की स्वदेश वापसी के लिए सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेबनान ने कई मौकों पर देश में 10.5 लाख सीरियाई शरणार्थियों की उपस्थिति के बारे में शिकायत की है जो अपने इतिहास में सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.