(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में मध्याह्न भोजन योजना की खाता संचालन की प्रक्रिया बदल गयी है। इसके तहत मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के जिला से विद्यालय स्तर तक संचालित बचत बैंक खाता के माध्यम से लेनदेन नवीन प्रक्रिया के अतर्गत होगी। पुरानी प्रक्रिया के तहत बैंक के माध्यम से अब किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया जाना है।
इस बाबत मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक सतीश चंद्र झा द्वारा सभी जिलों के मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। दरअसल, मध्याह्न भोजन केन्द्र प्रायोजित योजना है। केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लिए राशि विमुक्ति एवं उसकी व्यय की प्रक्रिया अनुश्रवण का पुनर्निधारण किया गया है। संबंधित प्रक्रिया का उद्देश्य सार्वजनिक व्यय प्रबंधन में प्रभावी नकद प्रबंधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
मध्याह्न भोजन योजना कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्र प्रायेाजित स्कीम की राशि के प्रबंधन के लिए जिलों से लेकर विद्यालय स्तर तक तथा उससे संबंधित जीरो बैलेंस का सहायक बैंक खाता होगा, जो पीएफएमएस पर मैप्ड होगा।