News TOP STORIES उत्तर प्रदेश मिर्जापुर

मिर्जापुर: भाजपा वोटबैंक की राजनीति नहीं करती, फिर से प्रचंड बहुमत मिलेगा


  • मिर्जापुर. केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश की प्रगति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि आज यह राज्य निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सराहा. वे मिर्जापुर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा वोटबैंक की राजनीति नहीं करती और यह भरोसा दिलाया कि भाजपा को प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत मिलेगा. इससे पहले अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना के शिलान्यास और रोपवे सहित अन्‍य विकास योजनाओं के लोकार्पण संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.