मिर्जापुर। कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मानसिक रूप से परेशान चल रही एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, मृतका संगीता शनिवार सुबह ही अपने मायके से ससुराल आई थी। देर शाम उसने अपने दोनों बेटों-शिवांश (३ वर्ष और शुभांकर (१४ माह) के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही पति हरिशचंद्र और परिजन बदहवाश हो गए। परिजनों के अनुसार, संगीता कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी और अक्सर तांत्रिकों, ओझाओं के संपर्क में रहती थी। वह प्रशांत किशोर के मोटिवेशनल स्पीच भी सुना करती थी। सूचना पर थाना प्रभारी अमरजीत चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
————————–




