पटना

मुंगेर: जिला प्रशासन जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति कटिबद्ध: डीएम


मुंगेर (आससे)। सरकार की जन कल्याणकारी एवं विकास परक योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिलाधिकारी नवीन कुमार तारापुर प्रखंड के अफजल नगर पंचायत अंतर्गत तमाम विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण को पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पंचायत में सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने को कहा। प्राथमिक विद्यालय अफजल नगर में विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी सहित अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों में इस तरह की आयोजन या बैठक करने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि आप लोगों के बीच योजना की सही जानकारी दे सकें। साथ ही यदि किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई है तो उसका निराकरण ऑन द स्पॉट प्रखंड स्तर पर जिला स्तर पर या विभागीय स्तर पर भी किया जाए। सात निश्चय के अंतर्गत नल जल एवं गली योजना में यदि कुछ छूट गए हैं तो उनका पुनर्गठन कर अतिरिक्त योजना लेने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त नल जल योजना में उसके अनुरक्षण हेतु प्रत्येक परिवार से प्रतिमाह 30 रुपये लेने के प्रावधान को भी बताया।

डीआरसीसी के तहत चलाए जा रहे हैं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कौशल युवा कार्यक्रम को विस्तार से बताया गया। उच्च शिक्षा के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 4 लाख तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 1000 प्रति माह की दर से स्वयं सहायता भत्ता 2 वर्ष के लिए दी जाती है। जबकि कौशल युवा कार्यक्रम में भाषा संवाद कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है।

कृषि परियोजनाओं को जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि सहकारी कृषि समन्वयक कृषि विभाग के तमाम योजनाओं को आप लोगों तक चौपाल या घूम घूम कर बताएंगे। किसी प्रकार की कृषि संबंधित जानकारी जैसे बीज वितरण यंत्र सब्सिडी मौसम अनुकूल खेती के संबंध में जानकारी प्राप्त करनी हो तो कृषि सलाहकार एवं कृषि समन्वयक से संपर्क करें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।