पटना

मुंगेर: डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 26 फरियादी


मुंगेर (आससे)। जिलाधिकारी ने जनता दरबार लगा कुल 26 आगंतुकों की फरियाद सुना। और, संबंधित अधिकारियों को मामलों को निपटारा करने को कहा। पुन: जनता दरवार आरंभ से आमजनों में आश जगी हैं। वहीं प्रशासनिक एवं अन्य कठिनाईयों का त्वरित निष्पादन होने का रास्ता भी साफ हुआ है।

लोगों ने दरवार में शामिल के पूर्व कोरोना जाँच व निगेटिव रिपोर्ट साथ आने कहा गया इदर भूमि विवाद से जुड़े मामले, रैयतों के बीच आपसी जमीनी विवाद में नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को निष्पादन कहा। प्रत्येक शनिवार को थाना एवं अंचल स्तर पर होने वाले भूमि विवाद निराकरण हेतु बैठक में ऐसे मामले को प्रेषित किया गया।

कोरोना से हुई मौत तदुपरांत अनुदान राशि में विलंब के 02 मामले थे। जिन्हें प्रभारी आपदा शाखा को नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। राशन उठाव में अनाज का गुणवत्ता एवं कम मात्रा में आपूर्ति पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक एसएफसी को नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

निजी जमीन पर सड़क निर्माण, घर पर बिजली ट्रान्सर्फमर की निकटता, स्वतंत्रता सेनानी की पेंशन, पुस्तकालय खोलने हेतु आग्रह आदि मामले भी सामने आये है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी शिकायत एवं समस्याओं का निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। जनता दरबार कार्यक्रम शुरु होने से निश्चय ही कल्याणकारी सरकार के उद्देश्य पूर्ति में तेजी आयेगी।

मौके पर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता विवेक सुगंध, जिला पंचायती राज पदाधिकारी स्निगंधा नेहा, वरीय उप समाहर्ता श्री सचीन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।