दादर और नगर हवेली के दिवंगत सांसद मोहन डेलकर की पत्नी और बेटे अभिनव डेलकर ने मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के सीएम, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री से मिलने के लिए आए थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अभिनव डेलकर ने कहा कि हमने उन्हें (सीएम और डिप्टी सीएम) बताया कि जिस कारण से मेरे पिता ने ऐसा कदम उठाया है वह दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल हैं. हमने चर्चा की कि उन्हें पिछले 16-18 महीनों से परेशान किया जा रहा था.
अभिनव डेलकर ने कहा कि यदि सात बार के सांसद को ऐसा कदम उठाना पड़ता है, तो आप उत्पीड़न और अपमान की कल्पना कर सकते हैं कि वो कितना ज्यादा रहा होगा.
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या मामले में SIT जांच की घोषणा की है. मोहन डेलकर की पत्नी और बेटे ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा था. अनिल देशमुख ने विधासभा में एसआईटी जांच किए जाने का ऐलान किया था.