मुंबई (आससे)। महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पार्टी कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलिब्रिटीज पर एक्शन हुआ है। मुंबई के एक क्लब में पार्टी कर रहे करीब 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जिन 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा समेत अन्य लोग शामिल थे।हालांकि, सुरेश रैना और गुरु रंधावा को बाद में बेल मिल गयी। इसके अलावा कुछ महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पुलिस ने उनके बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन बाद में बेल पर छोड़ दिया गया। मुंबई में एयरपोर्ट के पास मौजूद जे डब्ल्यू मैरियट होटल के क्लब में ये पार्टी चल रही थी, जिसमें कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ था। इन सभी के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है। सुरेश रैना और रंधावा उन 34 लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक क्लब में पुलिस ने रेड डालकर हिरासत में लिया था। जानकारी के मुताबिक नाइट कफ्र्यू के बाद भी इस क्लब में बेहद हाई प्रोफाइल पार्टी चल रही थी। मुंबई में नाइट कफ्र्यू लागू है। इसके बाद क्लब में तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापा मारा गया। मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सुरेश रैना को छोड़कर बाकी सितारे क्लब के पिछले दरवाजे से भाग गये। सुरेश रैना समेत इन सेलिब्रिटीज के खिलाफ आईपीसी की धारा-188, 269 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। मुंबई में अभी भी लॉकडाउन के नियम जारी हैं। इसके तहत रात में 11 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी या सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित है। पार्टी में 19 लोग दिल्ली से आये थे। अन्य लोग पंजाब और दक्षिण मुंबई के रहने वाले थे। इनमें से ज्यादातर ने शराब पी रखी थी। बता दें कि 1897 के महामारी कानून के सेक्शन 3 में इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर कोई प्रावधानों का उल्लंघन करता है और सरकार के कानूनी निर्देशों व नियमों को तोड़ता है, तो उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडित किया जा सकता है।
Related Articles
हरियाण : बड़ा हादसा, दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर अंबाला में 3 टूरिस्ट बसें टकराईं, 5 की मौत
Post Views: 491 अंबाला, । हरियाणा के अंबाला में बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तीन टूरिस्ट बसें टकरा गई। हादसा अंबाला के हीलिंग टच अस्पताल के पास हुआ है। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। चार एक बस में और एक दूसरी बस मे यात्री सवार था। वहीं, हादसे में करीब 10 […]
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः टीएमसी उम्मीदवारों की सूची कल, नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी सीएम ममता
Post Views: 580 कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सभी 294 सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा शुक्रवार को कर सकती हैं। पश्चिम बंगाल में आठ चरण में मतदान है। 27 मार्च और 1 अप्रैल को पहले दो चरणों के लिए चुनाव कराएं जाएंगे। कल भाजपा भी […]
मोदी, शाह 1 अगस्त से 9 अगस्त तक गुजरात सरकार के पांच साल के समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे
Post Views: 657 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में रूपाणी-नितिन पटेल सरकार के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 1 से 9 अगस्त के बीच होने वाले समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे।राज्य विधानसभा चुनाव से करीब डेढ़ साल पहले सरकार समारोह के जरिए समाज के विभिन्न तबकों तक पहुंचना चाहती […]