Latest News महाराष्ट्र

मुंबई का होटल हयात रेजिडेंसी हुआ बंद, सैलरी देने तक के पैसे नहीं


  • कोरोना संकट की वजह से वित्तीय संकट का सामना कर रहे हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की हालत खराब है. अब मुंबई का नामी लग्जरी 5 स्टार होटल हयात रेजिडेंसी अनिश्चित काल के लिए बंद हो गया है. होटल के अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय हालत खराब होने की वजह से उनके पास कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं हैं.
ये होटल मुंबई एयरपोर्ट के पास ही स्थित है. एशियन होटल्स वेस्ट लिमिडेट कंपनी के पास इस होटल का स्वामित्व है.7 जून को होटल की तरफ से शॉर्ट नोटिस जारी किया जिसमें होटल के जनरल मैनेजर हरदीप मरवाह ने कहा कि उनकी पैरेंट कंपनी ने अब होटल चलाने के लिए पैसे नहीं भेजे हैं.

नोटिस में बताया गया-

‘सभी रोल ऑन स्टाफ को ये सूचित किया जाता है कि एशियल होटल वेस्ट लिमिटेड, हयात रेजिडेंसी मुंबई के मालिक की तरफ से फंड नहीं आ रहे हैं. हम लोगों की सैलरी देने और होटल चलाने में सक्षम नहीं हैं. इसी वजह से ये तय किया गया है कि तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से होटल में कामकाज नहीं होगा. अगले नोटिस तक होटल बंद रहेगा.’