मुंबई के बांद्रा में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक बिल्डिंग की दीवार ढरने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 17 को बचा लिया गया। 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बीती रात करीब 2 बजे हुआ। सूचना मिलती है बीएमसी के अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर करवाया। यहां बड़ा हादसा टल गया, लेकिन बीएमसी के लिए मानसून से पहले पुरानी इमारतों का टेंशन बढ़ गया। मानसून दस्तक देने ही वाला है और जर्जर इमारतों को खाली करवाना मुश्किल का बना हुआ है।