नई दिल्ली, । भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को भारत ने विशाल अंतर से जीतकर सीरीज भी अपने नाम की। न्यूजीलैंड की टीम पहला टेस्ट मैच ड्रा कराने में सफल रही थी, लेकिन दूसरे मैच में टीम को 372 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम ने इस टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। ये सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली गई थी, जिसकी चैंपियन टीम न्यूजीलैंड है। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए मयंक अग्रवाल को प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला, जिन्होंने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए थे। वहीं, सीरीज में 14 विकेट और 60 से ज्यादा रन बनाने के लिए आर अश्विन को प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब मिला।
इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के शतक और अक्षर पटेल के अर्धशतक के दम पर 325 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने भारत के सभी बल्लेबाजों को आउट करते हुए 10 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया, क्योंकि टीम 62 रन पर अपनी पहली पारी में ढेर हो गई थी। भारत के लिए 4 विकेट अश्विन ने, 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने, 2 विकेट अक्षर पटेल ने और एक विकेट जयंत यादव ने चटकाया।