- मुंबई के नजदीक पालघर के डहाणू में गुरुवार को एक फैक्ट्री में धमाके की खबर है. यह धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज 15 से 20 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. बताया जा रहा है कि यहां एक पटाखा बनाने वाली कंपनी में धमाका हुआ है. धमाके के बाद आग लगने की भी खबर है.
जानकारी के मुताबिक डहाणू तहसील में विशाल फायर वर्क्स नाम की पटाखा कंपनी में आग लगने से वहां धमाके होना शुरू हो गए. जिसमें से एक धमाका इतना जोर का था कि तकरीबन बीस किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज़ पहुंची.
अचानक हुए इस धमाके से इलाके में हलचल हो गयी. बताया जा रहा है कि यह पटाखा फैक्ट्री हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में बनी हुई है. वहीं आग बुझाने का काम जारी है, लेकिन मौके पर फिलहाल दमकल की सिर्फ एक गाड़ी ही पहुंच सकी है. हादसे में किसी के जख्मी होने की कोई जानकारी नहीं है.