Latest News महाराष्ट्र

मुंबई पुलिस ने पूर्व CP परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज किया रंगदारी का एक और मामला


  • मुंबई पुलिस (Mumbai) ने पूर्व सीपी परमबीर सिंह (Parambir Singh) के खिलाफ रंगदारी (Extortion) का एक और मामला दर्ज किया है. बीती रात गोरेगांव पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया. दर्ज कराए गए केस में शिकायतकर्ता एक बिजनेमैन है जिनका नाम बिमल अग्रवाल है.

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह, बर्खास्त किए गए एपीआई सचिन वाजे, सुमित सिंह उर्फ चिंटू, अल्पेश पटेल, विनय सिंह उर्फ बबलू और रियाज भाटी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384,385 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि इससे पहले परमबीर सिंह पर केस और शिकायतों का निपटारा करने के एवज में 15 करोड़ रुपये मांगने का भी आरोप लगाया गया था. ये गंभीर आरोप एक बिल्डर ने लगाए थे जिन्होंने बाकायदा मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनके अलावा दूसरे भी कुछ पुलिस अधिकारी थे जिनका नाम FIR में लिखा गया था. मुंबई पुलिस ने कई धाराओं के तहत ये मामला दर्ज किया था.