Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

मुंबई में भारी बारिश से भूस्‍खलन, कई इलाकों में जलभराव से बढ़ी परेशानी; IMD का अलर्ट जारी


मुंबई, । मानसून के आगमन के साथ ही मुंबई में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। भारी बारिश ने लोगों को तपती गरमी से तो राहत दी है लेकिन हमेशा की तरह आम आदमी के लिए मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। सोमवार को मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के साथ ही मुंबई में कई इलाकों में जलभराव के दृश्य देखे गए। शहर के सायन इलाके में भी जलभराव की खबर है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को भी एहतियात के तौर पर शहर में तैनात किए जाने की सूचना है। मुंबई में पिछले 12 घंटों में 95.81 मिमी बारिश दर्ज की गई है, सीएम एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को निगरानी रखने और एनडीआरएफ के दस्तों को तैयार रखने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में जलजमाव की सूचना मिली है क्योंकि शहर और उसके उपनगरों में भारी बारिश हो रही है। बांद्रा के सायन और कलानगर की सड़कों पर पानी भर गया और अंधेरी में भी लोग घुटने भर पानी से गुजरते देखे गए।