Latest News महाराष्ट्र

मुंबई में म्यूकोरमायकोसिस वायरस से सहमे लोग, संक्रमण से हुई दो लोगों की मौत


  • महाराष्ट्र सरकार भी इस बीमारी को लेकर चिंतित है और जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक करीब 2000 लोग महाराष्ट्र में इस बीमारी से संक्रमित पाए जाने की आशंका है.

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ नए वायरस का डर सता रहा है, जिसका नाम है म्यूकोरमायकोसिस (Mucormycosis). आज मुंबई के पास कल्याण डोंबिवली शहर में इसकी वजह से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है. पहली घटना कल्याण में हुई है जसमें 69 साल के एक मरीज की इस वायरस की वजह से मौत हुई है, वहीं दूसरी घटना कल्याण के ग्रामीण इलाके में देखने को मिली है जिसमें 38 साल के नवजवान की मौत हुई है. कल्याण महानगरपालिका की मानें तो इस बीमारी से संक्रमित करीब 6 लोगों का इलाज चल रहा है और 2 लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र सरकार भी इस बीमारी को लेकर चिंतित है और जो आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक करीब 2000 लोग महाराष्ट्र में इस बीमारी से संक्रमित पाए जाने की आशंका है.
जानकारों के मुताबिक म्यूकोरमायकोसिस के लक्षणों में सिरदर्द, बुखार, आंखों में दर्द, नाक बंद या साइनस और आंखों में देखने की क्षमता पर आंशिक रूप से असर शामिल है.