Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मुंबई में 24 किलो चरस बरामद, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार


  1. यह ड्र्ग्स राजस्थान से सड़क के रास्ते मुंबई लाई जा रही थी. तभी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने तस्करों को धर दबोचा.

Mumbai News: मुंबई पुलिस को ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 6 ने दहिसर चेक नाका के पास से 24 किलोग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है. यह ड्र्ग्स राजस्थान से सड़क के रास्ते मुंबई लाई जा रही थी तभी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने धर दबोचा.

करोड़ों में है ड्रग्स की कीमत

मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 1 करोड़ 44 लाख रुपये बताई जा रही है. 4 पकड़े गए आरोपियों में 2 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं. सभी आरोपी पवई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंबई प्रवेश चेक नाके पर करीब 1 महीने से जाल बिछाकर ड्रग्स तस्करों का इंतजार कर रही थी. क्राइम ब्रांच को जैसे ही ड्रग्स तस्करों के बारे में सूचना मिली तो पुलिस के अधिकारी चौकस हो गए. वहीं दहिसर चेक नाके के पास से भारी मात्रा में चरस के साथ 4 लोगों को पकड़ लिया.