नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बजट में हमने अगले 5 साल में 20 लाख रोजगार तैयार करने का लक्ष्य रखा है। ऐसा काम देश में पहली बार हो रहा है। आज सभी विभागों की मीटिंग ली। हर विभाग के लक्ष्य और टाइमलाइन निर्धारित किए गए। सभी खूब उत्साहित हैं। मुझे विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य ज़रूर पूरा करेंगे।
नौकरियां पैदा करने के लिए सरकार 4,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिसमें 2022-23 में 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।एक इलेक्ट्रानिक शहर की स्थापना और राष्ट्रीय राजधानी में रात की अर्थव्यवस्था तथा खुदरा और थोक बाजारों को बढ़ावा देने को बजट में प्रमुखता दी गई है। इसके लिए शापिंग फेस्टिवल का आयोजन होेगा। वहीं गांधी नगर मार्केट को एक बेहतर बाजार के रूप में भी स्थापित करना सरकार का लक्ष्य है।