वाराणसी

मुख्यमंत्री आवासों में मूलभूत सुविधाएं दस दिनमें करायें पूर्ण


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री आवासों में विद्युत कनेक्शन, गैस कनेवशन, आरोग्य गोल्डेन कार्ड, राशन कार्ड तथा शौचालय की व्यवस्था पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण को निर्देशित किया है कि जितने भी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास का लाभ मिला है, उन सभी लाभार्थियों की सूची बनाकर यह सुनिश्चित कराया जाये कि विद्युत कनेक्शन, गैस कनेवशन, आरोग्य गोल्डेन कार्ड, राशन कार्ड तथा शौचालय आदि की सुविधाएं कितने लोगों को उपलब्ध है। जिस भी लाभार्थी को इसमें से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उसे निश्चित रूप से दस दिन में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें।
जर्जर भवनोंको ११ तक करें ध्वस्त, नहीं तो होगी काररवाई

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जनपद में उनके विभागीय भवन जिसमें जनसामान्य अथवा छात्र बैठते हैं, उनकी जर्जता के लिए अगले तीन दिन में सभी भवनों का निरीक्षण करा लें तथा जो भी भवन जर्जर हों, उनको ध्वस्त करने का आदेश ११ जनवरी तक प्रत्येक दशा में जारी करायें। जिलाधिकारी ने यह भी हिदायत दी है कि यदि ११ जनवरी के उपरान्त कोई भी भवन जर्जर होना पाया गया और आपकी रिपोर्ट में उसका उल्लेख न होना पाया गया तो उसकी समस्त जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष के स्तर पर निर्धारित कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को भी ऐसे समस्त सम्बन्धित विभागीय भवनों की जाँच कराकर एक सप्ताह के अन्दर आख्या उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया हैं।