पटना

मुजफ्फरपुर: अनानास लदे ट्रक से 18 कार्टून विदेशी शराब बरामद, चालक-खलासी गिरफ्तार


मोतीपुर (मुजफ्फरपुर)। मोतीपुर थाना पुलिस ने रविवार की अहले सुबह बरजी चौक के समीप एनएच 28 पर एक  अनानास लदे ट्रक के अंदर छुपा कर रखा अठारह कार्टून विदेशी  शराब बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब छुपा कर मोतिहारी की ओर ले जाया जा रहा है। तब सशस्त्र बलों के साथ बरजी के पास  गाड़ी का इंतजार करने लगे जैसे ही उक्त गाड़ी पहुँची जिसे रोकवा कर तलाशी लेने पर अनानास के अंदर शराब छिपा कर रखा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस को देख कर चालक और खलासी भागने लगे।  जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चालक  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी अली मियाँ एंव खलाशी रफीक मियां से पूछताछ की जा रही हैं।