छापेमारी का आदेश, कालाबाजारी करने वालों पर प्राथमिकी करने का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर। जिले में ऑक्सीजन की किल्लत के साथ ही सिलेंडर के लिए हो रही मनमानी वसूली के मामले को डीएम प्रणब कुमार ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि खाद्य सामग्री और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने ऑक्सीजन सप्लायरों को लोगों को बेचे गए सिलेंडरों के संबंध में पूरी रिपोर्ट देने के आदेश दिए साथ ही डीसीएलआर पूर्वी स्वप्निल कुमार और नगर डी एस पी राम नरेश पासवान के नेतृत्व में धाबा दल का गठन कर ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसने की हिदायत दी।
डीएम के गंभीर होने के बाद ऑक्सीजन की कालाबाजारी में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है। इसके बाद डीसीएलआर पूर्वी और नगर डीएसपी काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चंद्रलोक चौक के से दो ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर के गोदामों पर जांच को पहुंचे।
जांच के बाद डीसीएलआर पूर्वी स्वप्निल कुमार ने कहा की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा वही नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि जांच के क्रम में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।