पटना

पटना में 192 पदों के लिए 49257 दावेदार


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए छठे चरण के तृतीय चक्र की काउंसलिंग में पटना जिले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 49,257 है।

इनमें यहां शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल) काउंसलिंग केंद्र पर होने वाली काउंसलिंग में 22 जनवरी को 554 अभ्यर्थी, 24 जनवरी को 216 अभ्यर्थी एवं 25 जनवरी को 7,473 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। दूसरी ओर शास्त्रीनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय काउंसलिंग केंद्र पर होने वाली काउंसलिंग में 24 जनवरी 464 अभ्यर्थी एवं 25 जनवरी को 3,160 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं।

इससे इतर कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय काउंसलिंग केंद्र पर होने वाली काउंसलिंग में 24 जनवरी को 1,786 एवं 25 जनवरी को 5,923 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। उधर, के.बी. सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय काउंसलिंग केंद्र पर होने वाली काउंसलिंग में 24 जनवरी को 779 एवं 25 जनवरी को 2,916 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इधर, बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय काउंसलिंग केंद्र पर होने वाली काउंसलिंग में 24 जनवरी को 307 एवं 25 जनवरी को 6,500 अभ्यर्थी शामिल होंगे।


11 स्कूल बने काउंसलिंग केंद्र

पटना (आशिप्र)। प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए छठे चरण के तृतीय चक्र की काउंसलिंग के लिए पटना के 11 स्कूल काउंसलिंग केंद्र बनाये गये हैं। इन स्कूलों के प्राचार्यों को काउंसलिंग में केंद्राधीक्षक का जिम्मा दिया गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने काउंसलिंग केंद्र बनाये गये स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि काउंसलिंग के लिए चिन्हित वर्गकक्षों की साफ-सफाई काउंसलिंग के एक दिन पहले करायी जाय। चिन्हित वर्गकक्षों में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये हैं। हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था रहेगी। सेनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था रहेगी।

काउंसलिंग केंद्र बनाये गये 11 स्कूलों में शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), शास्त्रीनगर राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, के. बी. सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बी. एम. पी. पांच उच्च माध्यमिक विद्यालय, दारोगा प्रसाद राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामलखन सिंह यादव सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, अमलाटोला कन्या मध्य विद्यालय एवं रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं।


इसी प्रकार 25 जनवरी को होने वाली काउंसलिंग में बी. एम. पी. पांच उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2,648, दारोगा प्रसाद राय उच्च माध्यमिक विद्यालय काउंसलिंग केंद्र पर 5,093, रामलखन सिंह यादव सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय काउंसलिंग केंद्र पर 2,409, शास्त्रीनगर राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय काउंसलिंग केंद्र पर 4,700, अमलाटोला कन्या मध्य विद्यालय काउंसलिंग केंद्र पर 1,716 एवं रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय काउंसलिंग केंद्र पर होने वाली काउंसलिंग में 2,613 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं।

आपको याद दिला दूं कि पटना जिले में 192 प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए छठे चरण के तृतीय चक्र की काउंसलिंग 22 जनवरी से होने वाली है। तृतीय चक्र की काउंसलिंग के लिए जिले में 6ठी से 8वीं कक्षा के शिक्षकों के 90 तथा 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षकों के 102 पद हैं। 1ली से 5वीं कक्षा के शिक्षकों के 102 पदों में 63 पद सामान्य शिक्षकों के एवं 39 पद उर्दू शिक्षकों के हैं।