पटना

बेगूसराय: 24 टीकाकरण एक्सप्रेस को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


बेगूसराय शि॰प्र॰(आससे)। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में 45 वर्ष या उससे अधिक आयुवर्ग श्रेणी में कोविड टीकाकरण की प्रगति एवं दुरस्थ ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियो के घर के समीप टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सदर अस्पताल, परिसर से 24 टीका एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ॰ विनजय कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ॰ गोपाल मिश्रा, जिला जन-संपर्क पदधिकारी श्री भुवन कुमार डीपीएम श्री शैलेश चंद्रा, एसएमओ श्रीमती गीतिका शंकर, डॉ॰ रतीश रमन सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने में वैश्विक समुदाय द्वारा कोवडि टीकाकरण को महत्वपूर्ण अस्त्र माना गया है। जिले में भी लगातार राज्य सरकार के निर्देश तथा वैक्सीन की उपलब्धता के अनुरूप अलग-अलग आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है। ये टीका एक्सप्रेस जिले के सभी प्रखंडो के विभिन्न गांवो में जा जाकर लोगो का टीकाकरण कराने के साथ-साथ उन्हें जागरूक करने का भी काम करेगा।