पटना

मुजफ्फरपुर: कुख्यात सोनू समेत छह संदिग्ध गिरफ्तार


सोनू, मनोज, राहुल का है आपराधिक इतिहास 

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालाबाद  लीची बागान में संदिग्ध लोगों के जमा होने की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर अहियापुर  थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक के नेतृत्व में की गई छापेमारी में छह संदिग्धों को दबोचा गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक मामले में वांछित सोनू कुमार भी शामिल है।

इस संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान नगर श्री सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये अपराधियों के पास से छानबीन में एक लोडेड देशी कट्टा, पल्सर बाइक और मोबाइल की बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना थी कि जमालाबाद लीची गाछी में जमा हुए अपराधी  किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

ऐसे में उनके निर्देश पर अहियापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लीची बागान को घेर कर संदिग्धों को दबोच लिया। इनकी पहचान सोनू कुमार पिता लखींदर सहनी कोलहुआ पैगंबरपुर, इमली चौक मनोज कुमार उर्फ संजीत कुमार पिता स्वर्गीय शंकर सहनी कोल्हुआ पैगंबरपुर, मिथिलेश रजक पिता स्वर्गीय भिखारी बैठा एकता नगर, कोलहुआ पैगंबरपुर संतोष कुमार मिश्रा पिता स्वर्गीय इंद्र कांत मिश्रा, न्यू कॉलोनी बालू घाट,थाना नगर, विश्वजीत कुमार उर्फ राजा, पिता स्वर्गीय मुन्ना प्रसाद, कोलहुआ पैगंबरपुर, राहुल कुमार पिता सुरेश सहनी दादर कोलहुआ इमली चौक थाना अहियापुर के रूप में की गयी है। इनमें सोनू के खिलाफ कांटी थाना में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं एक मामला मिठनपुरा थाना से जुड़ा है। मनोज उर्फ संजीत के खिलाफ कांटी थाने में तीन मामले दर्ज हैं। वहीं राहुल के खिलाफ भी कांटी थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।