एसकेएमसीएच में सौ बेड के कोरोना वार्ड का किया उद्घाटन, कैंसर सेंटर का निरीक्षण
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण शनिवार को पूरे लाव लश्कर के साथ एसकेएमसीएच पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से बचाव को चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में नवनिर्मित 100 बेड के कोरोना वार्ड का उद्घाटन किया।
इसके बाद मुख्य सचिव भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर पहुंचे और निरीक्षण के बाद पुनः एसकेएमसीएच आए जहां उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य डॉ विकास कुमार एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा से कुछ आवश्यक जानकारियां भी ली। बाद में मुख्य सचिव सदर अस्पताल आए जहां टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। फिर मातृ शिशु वार्ड गए और सामान्य वार्ड का भी गहन निरीक्षण किया।
इसके पश्चात मुख्य सचिव सदर अस्पताल में ही स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों के संग बैठक कर कोरोना के तीसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बैठक में जिलाधिकारी प्रणव कुमार, एसएसपी जयंत कांत, सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।