पटना

राजगीर: सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित


राजगीर (नालंदा) (आससे)। वैश्विक महामारी कोरोना काल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के कोरोना वारियर्स को सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सादे समारोह में सोमवार को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य डीआईजी ब्रिगेडियर के वीरेंद्र सिंह द्वारा कोरोना वारियर्स कोविड-19 के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोजकांत भारतीयम, नर्स आरती कुमारी, नीतू कुमारी, एक्सरे टेक्निशियन बृजनंदन प्रसाद  और धनंजय कुमार को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ब्रिगेडियर सिंह ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अद्भुत कार्य किए गए हैं। इसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह थोड़ी होगी। सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र का मामला हो या अस्पताल का सभी जगह स्वास्थ्य कर्मी जरूरतमंदों की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

इस दौरान सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र के पदाधिकारियों और जवानों के स्वास्थ्य परीक्षण और वैक्सीनेशन कार्य में उल्लेखनीय योगदान दिया गया है। इसकी वे दिल से प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा यह छोटा सम्मान उन्हें दिया गया है। लेकिन उनके दिल में उनके प्रति बहुत बड़ा सम्मान है। ऐसे समय में कहीं आना जाना मुश्किल से कम नहीं है। बावजूद आप सभी घर गृहस्ती संभालते हुए नियमित रूप से अस्पताल आते हैं और सामान्य से गंभीर मरीजों तक के इलाज करने में कोई भेदभाव नहीं करते हैं।

उन्होंने कोरोना वैक्सीन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कितने टेंपरेचर पर उसका रखरखाव किया जाता है यह आप से बेहतर कोई नहीं जानता है। उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के हौसले की अफजाई करते हुए कहा कि आप सब बहुत अच्छा करते रहे हैं। इसी तरह आगे भी अच्छा करते रहें। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ब्रिगेडियर सिंह ने उन सबों को बधाई दिया।

इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के कोविड-19 नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोजकांत भारतीयम ने कोविड दौरान किये गये कार्यों को साझा करते हुए कहा कि यहां के स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैदी से इस संकट के समय भी काम करते रहे हैं। कुछ स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव भी हुए बावजूद सेवा कार्य कभी प्रभावित नहीं हुआ है। स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद वे सभी स्वास्थ्य कर्मी फिर उसी तेवर से डड्ढूटी करने लगे जैसे पहले कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र का मामला हो या अनुमंडल के किसी भी क्षेत्र गांव का। सभी जगह स्वास्थ्य कर्मी दल द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ राकेश कुमार, सहायक कमांडेंट ज्योति कुमार वर्मा, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विपिन कुमार, पूर्व उपाधीक्षक डॉ उमेश चंद्र सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।