पटना बिहार

मुजफ्फरपुर : घरमें लगी आगमें पांच जिंदा जले


मुजफ्फरपुर (आससे)। जिले के मोतीपुर बाजार के वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में गेंदा शाह के ही परिवार के पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। अचानक उठी आग कि फैलती लपटों ने प्रभावित परिवार को संभलने का मौका तक नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही तेज़ आवाज के साथ घर धू-धू कर जलने लगा और कुछ ही मिनटों में स्थिति बेहद भयावह हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक परिवार के कई सदस्य लपटों में फँस चुके थे। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल और मोतीपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। आग में झुलसे सात लोगों को आनन-फानन में एसकेएमसीएच, मुजफ़़्फ़रपुर रेफर किया गया है, जहाँ चार की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की पुष्टि डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि घटना मोतीपुर वार्ड नंबर 13 स्थित गेना शाह के मकान के तीसरे तल पर हुई। आग की चपेट में आकर पाँच लोगों की मौत हुई है। वही घायलों में मामा लाल बाबू प्रसाद, उनकी पत्नी माला देवी, साक्षी कुमारी, अर्जुन कुमार, ऋषभ कुमार और अमन कुमार शामिल हैं। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। तकनीकी पहलुओं की जाँच के लिए टीम गठित की गई है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। भीषण हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग घटना से सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आग इतनी तेज़ थी कि आसपास के कई घरों को भी खतरा पैदा हो गया था। समय रहते दमकल की टीम पहुँच गई, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका।