पटना

मुजफ्फरपुर: जनप्रतिनिधियों से कोरोना पर बेहतरी के लिए जिलाधिकारी ने मांगे सुझाव


मुखिया से पंचायतों में जागरूकता को विस्तार देने का अनुरोध

मुजफ्फरपुर। कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर हर स्तर पर प्रयास जारी है। इस क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के द्वारा आठ प्रखंडों यथा- मीनापुर, सकरा, बंदरा, औराई,कटरा,कुढ़नी ,सरैया और पारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया गणों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की अधतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।साथ ही उक्त क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर स्वास्थ विभाग/ जिला प्रशासन द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी  जनप्रतिनिधि को उपलब्ध कराई गई। साथ ही इसमें और क्या बेहतर किए जा सकते हैं इस बाबत मुखिया के सुझाव भी आमंत्रित किए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पंचायतों के मुखिया गण अपने स्तर से उक्त क्षेत्र में जागरूकता अभियान को मूर्त रूप दे। साथ ही वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्यों के माध्यम से तथा अन्य माध्यम से पॉजिटिव मरीजों की जानकारी स्थानीय आशा कार्यकर्ता, एएनएम, प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को शीघ्र देना सुनिश्चित करें ताकि उनको समुचित इलाज मुहैया कराया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा की सभी मुखिया गण प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि एक सामुदायिक प्रयास के माध्यम से इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाया जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पलिंग, टेस्टिंग टीकाकरण, चिकित्सीय प्रबंधन ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी साझा की।  कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में हर स्तर पर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। संक्रमण की संख्या में कमी आई है। बावजूद इसके हमें अलर्ट रहना है, खुद को जागरूक रखना है और दूसरों को भी जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि सभी मुखिया गण अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण को गति देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें ताकि टीकाकरण से सभी को आच्छादित किया जा सके। बैठक में वीसी के माध्यम से जुड़े माननीय मुखिया गणों ने भी अपनी बातों को रखा साथ ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा  समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही।

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ सुनील कुमार झा, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। वही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी जुड़े हुए थे।