मुजफ्फरपुर। जीविका के द्वारा मंगलवार को व्यापक पैमाने पर जीविका दीदियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोविड टीकाकरण के संदर्भ में जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को जमीनी स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण के बारे में सही जानकारी दी गई और विभिन्न तरह की भ्रातियों को भी दूर किया गया।
शुरुआत में लोगों को समझाना थोड़ा कठिन रहा, लेकिन जैसे जैसे जीविका कर्मी आगे बढ़ते गए स्वत: अभियान सफल होता चला गया। इस कार्य को सफल बनाने के लिए जीविका कर्मियो ने वैसे जगहों पर अभियान चलाया जहां लोगों की जनसंख्या ज्यादा थी एवं टीकाकरण कम हुआ था।
इस अवसर पर जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने बांद्रा में टीकाकरण के महत्व को बताया कि किस तरह टीकाकरण हमारे लिए अति आवश्यक है उन्होंने बताया कि इस कोरोना के दौर में जिस तरह लोगों के लिए खाना महत्वपूर्ण है, ठीक उसी तरह टीकाकरण जी महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर जिला स्तरीय प्रबंधक बलराम कृष्ण, कौशलेंद्र प्रसाद ,प्रवीण कुमार पाठक प्रखंड परियोजना प्रबंधक धीरेंद्र कुमार के अलावा अजीत कुमार सिंह, पंकज कुमार, ऊषा कुमारी मौजूद थी।