चार पिस्तौल, पाँच गोली, एक किलो चरस बरामद
मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र में दो दिनों पूर्व घटित दोहरे हत्याकांड मामले में जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को हत्याकांड के आरोपी समेत छह अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, पाँच जीवित गोली एवं एक किलो चरस की बरामदगी हुई है।
इस बात की जानकारी देते हुए वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत ने बताया कि विगत चार फरवरी को अहियापुर थाना क्षेत्र में घटित दोहरे हत्याकांड में पुलिस को सूचना मिली की हत्याकांड के आरोपी क्षेत्र में जमे हैं। ऐसे में नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक राम नरेश पासवान के निर्देशन में अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को दबोचा।
पकड़े गए अपराधियों में सुरेश राम, हरपुर बखरी अहियापुर राहुल कुमार, सुनील कुमार दोनों बरा जगन्नाथ, अरुण कुमार संजीव कुमार दोनों छीट भगवतीपुर अहियापुर एवं नंदन कुमार छीट भगवतीपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। हालांकि नंदन मूल रूप से बेगूसराय जिले के मटिहानी गांव का रहने वाला है। इनमें सुरेश राम, राहुल कुमार एवं अरुण कुमार का अपराधिक इतिहास है, इनके खिलाफ थाना में कई मामले आ रहे हैं।





