पटना

बिहारशरीफ: बीएसआरटीसी की बिहारशरीफ-पटना नगरीय बस सेवा अब चंडी, नगरनौसा के रास्ते भी


हरनौत विधायक के अनुरोध पर परिवहन सचिव ने इस नये रास्ते से चार बसों का परिचालन इसी माह से शुरू करने का दिया निर्देश

बिहारशरीफ (आससे)। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें पटना से बिहारशरीफ के बीच हरनौत-बख्तियारपुर होकर परिचालित होती है। ऐसे में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बिहारशरीफ तक शुरू की गयी नगरीय बस सुविधा के लाभ से नूरसराय, चंडी और नगरनौसा प्रखंड के लोग वंचित रह रहे थे। लेकिन अब नगरनौसा, चंडी के रास्ते भी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें चलेंगी।

हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह ने बताया कि पटना के गांधी मैदान से बिहारशरीफ तक चलने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की कुछ बसें नगरनौसा होकर चलेगी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने चार बसों को इस रूट पर चलाने की स्वीकृति दी है। ये बसें पटना के गांधी मैदान से खुलकर फतुहा, दनियावां, नगरनौसा, चंडी, नूरसराय के रास्ते बिहारशरीफ पहुंचेगी। इसी माह से यह बस सेवा शुरू हो जायेगी।