मनियारी में पीएनबी शाखा में लूट की नीयत से घुसे हथियारबंद अपराधी, सायरण बजते हुए फरार
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना इलाके के सोनबरसा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को बाईक सवार तीन अपराधियों ने लूटने की कोशिश की मगर कैश काउंटर पर तैनात कर्मी के सजगता से घटना को विफल कर दिया। बैंक मे घुसे दो अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के अंदर मौजुद सभी ग्राहक एव बैंक कर्मी को बंधक बना लिया था। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने बैंक मे मौजूद चौकिदार की पिटाई भी की और सभी को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर लुटने की कोशिश की।
मगर कैश कांउटर पर मौजूद एक महिला कर्मी द्वारा बैंक का सायरन बजा दिया गया जिस कारण सभी लुटेरा भाग निकले। स्थानिय लोगो ने बताया की बैंक कर्मी ने लुटेरों से घिरते देख फौरन सायरन बजा दिया। जिसके कारण सायरन की आवाज सुनकर ग्रामीणों की वहां भीड़ जुट गई। लोगों से घिरते देख लुटेरे जान बचाकर बाइक से भाग निकले।
सूचना पर के बाद मौके पर पहुची मनियारी पुलिस के साथ एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्दी सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।