पटना

मुजफ्फरपुर: मीनापुर में नकली विदेशी शराब फैक्टरी का उदभेदन


उत्पाद विभाग को मिली सफलता, शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद 

मुजफ्फरपुर। होली के बाद जिले में अवैध शराब माफियाओ द्वारा नकली शराब बनाने में बाज नही आ रहा है। जिस पर लगातार उत्पाद विभाग द्वारा अंकुश रखने को तत्पर उत्पाद अधीक्षक मद्यनिषेध मुज़फ़्फ़रपुर को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर  दीपक कुमार सिन्हा के द्वारा अभियोग करते हुए, सब इंस्पेक्टर भोलेशंकर के सहयोग से सोमवार की अपराह्न मीनापुर थाना अंतर्गत धारपुर गाँव मे स्थित सुखलाल ठाकुर के फुस के झोपड़ी के खुले आंगन में मुख्य अभियुक्त सिकन्दर सहनी धारपुर निवासी की  छत्र छाया में अवैध नकली विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का उदभेदन कर सम्बंधित अभियुक्तों पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

कुल जप्त अवैध उत्पाद सामग्री इस प्रकार है- अवैध तैयार रंगीन शराब-125 लीटर, सुषव-25 लीटर, रंगीन पावडर-200ग्राम, खाली बोतल (375ml)-दस, इम्प्रियल ब्लू के स्टिकर-62 पीस, सील पेपर-15 पीस, ढक्कन-855 पीस, खुल्ला कॉटन-35 पीस, डिवाइडर पीस -35 पीस।

इसके पूरब रात्रि पहर में खबड़ा सदर थाना अंतर्गत एक अभियुक्त राकेश कुमार को 4 बोतल विदेही शराब के साथ सब इंस्पेक्टर दीपक कुमारी सिन्हा,  बम बम कुमार के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।  वही सब इंस्पेक्टर  कुमार रवि शंकर के द्वारा दादर गंडक नदी के किनारे 200 लीटर जावा गुड़ नष्ट किया क्या तथा दस लीटर चुलाई शराब जप्त किया गया अभियुक्त फरार है।