पटना

मुजफ्फरपुर: रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत


मृतकों में मां और दो बच्चे शामिल, दो घायल

मुजफ्फरपुर। कांटी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग कर विस्फोट हो जाने से एक ही परिवार के पाँच लोग झुलस गये जिसमें दो बच्चा और माँ समेत कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे को लेकर क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को सिलेंडर में आग लगने से उमाशंकर साह के घर के कई लोग चपेट में आ गये जिसमें आग से झुलसी पत्नी रूबी देवी ने सबसे पहले दम तोड़ा। इसके बाद तान्या कुमारी उम्र चार वर्ष व विशाल कुमार उम्र तीन वर्ष, ने भी दम तोड़ दिया। दोनों बच्चे मृतका रुबी के पुत्र और पुत्री बताये गये हैं। वहीं बचाव करने के दौरान आग से झुलसे मिंटू कुमार और रामाशंकर मामूली रूप से झुलसे बताये गये हैं। उसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। परिजनों में कोहराम मचा है।

जानकारी के अनुसार विशाल कुमार की एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी। बच्ची तान्या कुमारी को एसकेएमसीएच से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच  रेफर किया था लेकिन उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।