आरसीडी द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की
मुजफ्फरपुर। शहरी क्षेत्र में जलजमाव एवं जलनिकासी की समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी बरसात में जलजमाव एवं जल निकासी की समस्या को दूर करने हेतु नगर निगम तथा अन्य विभागों द्वारा बनाई गई कार्य योजना पर चर्चा की गई एवं संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए कि इस संबंध में लंबित कार्यों को शीघ्र निष्पादित करना सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शहरी क्षेत्र में जल निकासी के लिए नगर निगम प्रशासन ने क्या योजना बनाई है, इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नाला सफाई का कार्य कब तक पूरा कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि जलजमाव एवं जल निकासी को लेकर बनाई गई कार्य योजना के क्रियान्वयन की दिशा में गंभीर प्रयास करना सुनिश्चित किया जाए ताकि शहर वासियों को आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
जलजमाव एवं जल निकासी की समस्या निपटने के बाबत नगर निगम के द्वारा बताया गया कि अब तक अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गए हैं। शेष बचे कार्य शीघ्र पूरा कर लिए जाएंगे। बताया गया कि जलजमाव की समस्या से निपटने के बाबत तैयारी कर ली गई है।कहा कि बनाई गई कार्य योजना के आलोक में नगर निगम हर स्तर पर उक्त समस्या से निपटने हेतु तैयार है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जहां-जहां गत वर्ष जलजमाव हुआ था, उसे दूर करने के लिए तत्काल उपाय करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को क्षेत्र व वार्डवार सूची उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। नगर निगम द्वारा यह जानकारी दी गई कि शहर का लो लैंड एरिया में अधिक क्षमता वाले अतिरिक्त पंपसेट लगाकर वहां जल निकासी का कार्य किया जाएगा।
वहीं कुछ चिन्हित स्थलों पर रेलवे द्वारा अभी तक एनओसी नहीं दिए जाने पर जिला अधिकारी के द्वारा सख्त नाराजगी प्रकट की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि कई दिन पहले ही उनसे एनओसी मांगा गया था। इस पर जिलाधिकारी नाराजगी प्रकट करते हुए एनओसी देने संबंधित निर्धारित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि उक्त स्थलों पर कार्य किया जा सके।
बरसात पूर्व जल जमाव एवं जल निकासी को लेकर शहर में आरसीडी द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले इलाके में जलजमाव /जल निकासी को लेकर किए जा रहे कार्यो में तेजी लाएं।निर्धारित अवधि तक इसे पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, अपर समाहर्ता आपदा डॉ॰ अजय कुमार, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम,अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी अनिल कुमार दास, डीसीएलआर पूर्वी स्वप्निल, डीपीआरओ कमल सिंह के साथ एन एच आई, आर सी डी, रेलवे, बुडको के अधिकारीगण साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता-सह-वरीय एडवोकेट अरुण कुमार शुक्ल भी उपस्थित थे।