मुजफ्फरपुर। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की साजिश के मामले में दर्ज रिविजनवाद में शनिवार को एडीजे प्रथम राकेश मालवीय के कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले में नामजद सलमान खान समेत आठ फिल्मी हस्तियों के अधिवक्ताओं ने बहस किया। अधिवक्ताओं ने बहस में रिविजनवाद को खारिज करने की मांग की। बहस संपन्न होने के बाद कोर्ट ने शिकायकर्ता अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है।
इस मामले में सुधीर ओझा 10 मार्च को अपना पक्ष रखेंगे। फिल्म हस्तियों की ओर से कई नामचीन अधिवक्ताओं ने बहस की। मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बीते 17 जून को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था।
इसमें अभिनेता सलमान खान, निर्देशक करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर व दिनेश विजयन को आरोपी बनाया। सुनवाई के बाद सीजेएम ने मामले को खारिज कर दिया। इसके बाद श्री ओझा ने जिला व सत्र न्यायालय में रिविजनवाद दाखिल की थी।