आज़मगढ़

मुनाफे के चक्कर में १५ हजार गंवाया


आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के ग्राम बुदैठा निवासी मनीत प्रजापति पुत्र अवधेश प्रजापति ने मुनाफे के चक्कर में 15 हजार गंवा दिया, लेकिन पुलिस की मदद से पांच हजार वापस मिल गया। मनीत के टेलीग्राम आईडी पर एक अज्ञात आईडी से मैसेज आया जिस पर लालच दिया गया था कि 1000 रूपये पेमेंट करने पर 1200 रुपये प्राप्त होंगे। मनीत ने लालच में आकर पेमेंट किया तो 1200 रुपये प्राप्त भी हुए। फिर लालच दिया गया कि 15000 पेमेंट करने पर 23000 प्राप्त होंगे। मनीत ने उसी बार कोड पर 15 हजार भेजा तो कुछ नहीं मिला। ठगी का भान होने पर साइबर पोर्टल पर शिकायत की। उसके बाद साइबर टीम ने प्रक्रिया पूरी कर 5 हजार वापस करा दिया।