Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मुरथल: दरिंदों ने दिल्ली की मां-बेटी को बनाया हवस का शिकार


  • हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। यहां कुछ दरिंदों ने दिल्ली की एक मां-बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उन्हें दिल्ली से ले जाया गया और फिर सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

रेप पीड़िता ने दिल्ली के भजनपुरा थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, मां-बेटी के साथ बुधवार रात को दरिंदगी की गई। यह पहला मामला नहीं है जब मुरथल से इस तरह का मामला सामने आया हो। इससे पहले फरवरी 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के नाम पर हुई हिंसा के दौरान मुरथल में नौ महिलाओं के साथ कथित तौर पर रेप किया गया था।