Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

मुरादाबाद: सट्टा खेले जाने की सूचना पर छापा मारने पहुंची पुलि‍स टीम पर पथराव-फायरिंग,


  1. मुरादाबाद, : यूपी के मुरादाबाद में सट्टे की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया। इस दौरान पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद भी मय फोर्स पहुंचे। हमले में कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं। एसपी नगर अम‍ित आनंद ने बताया कि तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्‍य लोगों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

जुआ और सट्टे की सूचना पर दबिश देने पहुंची थी पुलिस की टीम

दरअसल, पुलिस की टीम को सूचना म‍िली थी कि इलाके में जुआ और सट्टा खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस, एसओजी टीम के साथ दबिश देने पहुंची। आरोप है कि पुलिस की टीम पर इलाके के लोगों ने पथराव कर किया और बाद में फायरिंग भी की। हालांकि आरोपि‍यों का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके घर में लूटपाट की। महिलाओं से मारपीट कर कैश और ज्वेलरी लूट कर ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अमित आनंद भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घर-घर तलाशी लेकर अपराधियों की तलाश की। मौके से पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।