लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आपसी एकजुटता से ही देश व समाज का विकास होता है। जब-जब चुनौती आई है सभी एकजुट हुए हैं। समाज का हर एक वर्ग एकजुट हो तभी विकास संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और किसानों के मुद्दों के सवालों पर एकजुट हों। देश के सवाल को लेकर आगे बढ़ें। संकल्प लें ताकि अमन चैन कायम हो। देश से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा इसी तरह एकजुट रहें तभी कल्याण होगा। उत्तर प्रदेश का बहुत महत्व है। यूपी से ही देश समाज की तस्वीर बदलेगी। कार्यक्रम में बतौर लोकार्पण कवि कुमार विश्वास मौजूद रहे। मुलायम सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव की पुस्तक ‘राजनीति के उस पार’ के विमोचन समारोह में बोल रहे थे।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने हम सबको पहचान दी है। आज नेता जी की वजह से हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि यहां बैठे हुए सभी को नेताजी ने सम्मान दिया है। यह किताब नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी। उन्होंने यूपी चुनाव 2022 को लेकर इशारा किया कि राजनीति के उस पार सपा की सरकार है। इस पुस्तक में तमाम विद्वानों ने लिखा है।
इसमें सभी के लिए प्रेरक संदेश है। अखिलेश ने कहा कि चाचा जी (रामगोपाल) से ज्यादा भावुक कोई नहीं मिलेगा। क्योंकि समाजवादी लोग भावुक और गरीबों की हमेशा मदद करने वाले होते हैं।
Related Articles
उत्तराखंड के सीएम ने दी राहत की खबर, बाढ़ की संभावना कम
Post Views: 440 नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली जिला में नंदादेवी ग्लेशियर फटने से भारी तबाही आ गई है। इस हादसे के बाद कम से कम 150 लोगों के लापता होने की खबर है। हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहत की खबर दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कर्णप्रयाग में आज 3 […]
पेट्रोल-डीजल की खुदरा बिक्री करने वाली निजी कंपनी नुकसान से परेशान,
Post Views: 567 नई दिल्ली, । कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद दाम नहीं बढ़ने से ईधन की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनियों को जमकर नुकसान उठाना पड़ रहा है। जियो-बीपी और नायरा एनर्जी जैसी कंपनियों का दावा है कि उन्हें डीजल की बिक्री पर प्रति लीटर 20 से 25 रुपये और पेट्रोल […]
अफगानिस्तान में सहायता भेजने के लिए भारत को मंजूर नहीं पाकिस्तान की शर्त
Post Views: 719 इस्लामाबाद । अफगानिस्तान में मानवीय आधार पर मदद पहुंचाने के मुद्दे पर एकराय बनाने में भारत और पाकिस्तान को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके लिए दोनों ही देश एक समान रणनीति अब तक नहीं बना सके हैं। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक इसको लेकर मंथन जारी है। बता दें कि भारत […]