Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मेघालय के पूर्व राज्यसभा सांसद, शिक्षाविद बीबी दत्ता का निधन


  • शिलांग। पूर्व राज्यसभा सदस्य और मेघालय के जाने-माने शिक्षाविद डॉ बिधू भूषण दत्ता, जिन्हें बीबी दत्ता के नाम से जाना जाता है, का शिलांग के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वह 84 वर्ष के थे। 1 जुलाई, 1937 को जन्मे दत्ता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा असम की बराक घाटी के करीमगंज में प्राप्त की थी। दत्ता ने शिलांग के सेंट एडमंड कॉलेज से अर्थशास्त्र में सम्मान के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

उनकी एक बेटी और बेटे सब्यसाची दत्ता द्वारा, जो एशियन कॉन्फ्लुएंस में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, जिसे बीबी दत्ता ने स्थापित किया था। अर्थशास्त्र में परास्नातक पूरा करने के बाद, दत्ता ने असम के तत्कालीन महालेखाकार के कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यकाल के बाद अर्थशास्त्र विभाग में व्याख्याता के रूप में शिलांग में सेंट एंथोनी कॉलेज में प्रवेश लिया।
दत्ता कांग्रेस में शामिल हो गए और मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बने। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव भी बने। डॉ दत्ता ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया और विलियमसन ए संगमा, एससी जमीर, होकिशे सेमा, पूर्णो ए संगमा सहित पूर्वोत्तर के अन्य प्रमुख राजनेताओं के साथ मिलकर काम किया।