नई दिल्ली, । मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयर गुरुवार को 796 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 31 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर इश्यू प्राइस के मुकाबले मेडप्लेस के शेयर 27.51 फीसदी की बढ़त के साथ 1,015 रुपये पर लिस्ट हुए। कारोबार के दौरान यह 40.69 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1,119.95 रुपये पर पहुंच गए। बीएसई के अलावा एनएसई पर, मेडप्लस के शेयरों ने 30.65 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 1,040 रुपये में अपनी शुरुआत की। इसका बाजार मूल्यांकन 13,083.06 करोड़ रुपये रहा। फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश को पिछले सप्ताह 52.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
कंपनी के बारे में
मेडप्लस के 1,398.3 करोड़ रुपये के आकार वाले आईपीओ की कीमत 780-796 रुपये प्रति शेयर थी। मेडप्लस की स्थापना 2006 में गंगादी मधुकर रेड्डी ने की थी, जो कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। हैदराबाद स्थित फ़ार्मेसी रिटेलर दवाओं, विटामिन, चिकित्सा उपकरणों और परीक्षण किट जैसे फ़ार्मास्यूटिकल और वेलनेस उत्पादों की एक वाइड रेंज प्रदान करती है और FMCG उत्पाद जैसे होम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, जिसमें प्रसाधन, बेबी केयर प्रोडक्ट्स, साबुन, डिटर्जेंट का निर्माण करती है। मेडप्लस ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म प्रदान करने वाली भारत की पहली फ़ार्मेसी रिटेलर कंपनी है। मौजूदा दौर में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फ़ार्मेसी कंपनी है। कंपनी हैदराबाद में शुरुआती 48 स्टोरों के संचालन से लेकर 31 मार्च 2021 तक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में 2,000 से अधिक स्टोर स्थापित कर चुकी है।