Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी काउंसलिंग 2021 पर यह है लेटेस्ट अपडेट


नई दिल्ली, । लंबे समय से नीट यूजी काउंसलिंग 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक,देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी काउंसलिंग 2021 जल्द शुरू की जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, एमसीसी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2021 की तारीखें जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले के कारण नीट परिणाम पर आधारित काउंसलिंग में देरी हो रही है। हालांकि अब जल्द ही तिथियां घोषित होने की उम्मीद है।

ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें, जिससे, प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े। वहीं इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

रैंक के साथ नीट स्कोर कार्ड।

नीट 2021 एडमिट कार्ड।

जन्म तिथि प्रमाण के लिए, उम्मीदवारों के पास कक्षा 10 की मार्कशीट या प्रमाण पत्र होना चाहिए।

कक्षा 12 की मार्कशीट।

कोई भी फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।

कुछ रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो (8-10)।

जाति प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो।