Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

मेरठ में अंग्रेजी शराब के क्वार्टर पर दस रुपया अधिक वसूली के मामले में केस दर्ज,


मेरठ,। अंग्रेजी शराब के क्वार्टर (पौव्वा) में दस रुपया अधिक वसूली का मामला मेरठ में बेहद चर्चा में है। दस रुपया अधिक वसूली का प्रकरण जब आबकारी विभाग तक पहुंचा तो कार्रवाई का माहौल बनाने को आबकारी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे, लेकिन सेल्समैन उनसे भिड़ गया। जब सेल्समैन दस रुपया बढ़ाने के मामले पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ तो आबकारी इंस्पेक्टर ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मेरठ में कई जगह पर अंग्रेजी शराब के क्वार्टर पर सेल्समैन ग्राहकों से दस रूपये ज्यादा ले हैं। इस मामले की जब एक ग्राहक ने आबकारी विभाग में शिकायत की, निरीक्षक जांच के लिए पहुंचे तो उन्होंने सेल्समैन को रंगे हाथ ओवर रेटिंग करते हुए पकड़ लिया। जिस वजह से आबकारी इंस्पेक्टर की सेल्समैन से कहासुनी हो गई। उन्होंने सेल्समैन व अनुज्ञापी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।