मेरठ। ब्रह्मपुरी पुलिस ने अंजुम पैलेस के पास मुखबिर की सूचना पर एक गोदाम में छापा मारा। सूचना थी कि यहां पर नकली डीजल तैयार किया जा रहा है। छापामारी के दौरान गोदाम के अंदर से डेढ़ हजार लीटर डीजल बरामद किया है। उसके बाद पुलिस ने पूर्ति विभाग को घटना की जानकारी दी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चार नमूने लिए हैं। उनकी जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि पिछले काफी दिनों से गोदाम में नकली तेल बनाया जा रहा था।
नकली डीजल बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने अंजुम पैलेस के पास एक गोदाम में छापा मारकर डेढ़ हजार लीटर डीजल बरामद किया है। पूर्ति विभाग ने मौके पर पहुंचकर चार नमूने लिए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल गोदाम में जाने पर स्वामी का भी प्रतिबंध लगा दिया है ।
किसी मुखबिर ने दी थी सूचना
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि अंजुम पैलेस के पास एक गोदाम में नकली तेल बनाया जा रहा है। भारी मात्रा में तेल गोदाम में बनाकर रखा हुआ है। सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस ने टीम के साथ गोदाम पर छापा मारा गया। गोदाम के अंदर से भारी मात्रा में डीजल पकड़ा गया है।